Weather Alert: देश के कई राज्यों में मानसून मेहरबान है। इस वजह लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश के साथ ही विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 8, 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
इसी के साथ ही 8, 10 और 11 जुलाई को उत्तराखंड, 8 तारीख को पंजाब, 11 जून को हरियाणा-चंडीगढ़, 8 और 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 11 जुलाई को मध्य प्रदेश और 9 जुलाई विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की आशंका जताई है।
बारिश से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी तरफ अब ये बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश से हाल बेहाल है। कई राज्यों में भारी बारिश से लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसने चिंता बढ़ा दी है।