home page

Kal 26 Jan Ka Mausam: पूरे उत्तर भारत में कल फिर बिगड़ेगा मौसम, जानें कब होगी बारिश ?

 | 
Kal 26 Jan Ka Mausam: पूरे उत्तर भारत में फिर बिगड़ेगा मौसम, जानें कब होगी बारिश ?

Kal 26 Jan Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड से अब राहत मिलने लगी है। हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। हालांकि सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दिया है।


दिल्ली कल कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री तक रह सकता है। ऐसे में दिन के समय लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। 

हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम 

वहीं हरियाणा में भी दिन में खिल रही धूप से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कल 26 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले  28 जनवरी तक उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही सुबह और देर रात कहीं-कहीं धुंध छाने की संभावना है। हालांकि दिन में तेज धूप खिलने की संभावना है। वहीं 28 जनवरी के बाद फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है। 29 जनवरी तक एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।


यूपी में हल्की बारिश की संभावना
इसके अलावा यूपी में अभी भी शीतलहर का दौर जारी है। रविवार यानि कल को लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हामीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जाएगी।

राजस्थान में जारी रहेगा सर्दी का दौर 
राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी है। यहांबीते 24 घंटे में नागौर में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान राज्य में मौसम आम तौर पर शुष्क रहा। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क व सामान्य रहने का अनुमान व्यक्त किया है।


हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 40 मीटर रह गई। स्थानीय मौसम ने अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया है तथा ऊना और हमीरपुर जिलों में शीतलहर को लेकर‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। 26 जनवरी को कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान जताया है।