Haryanvi Dance Video: डिंपल चौधरी के लाख लाख के ठुमको पर झूम उठे कुवारें, डांस देख स्टेज पर चढ़े ताऊ
Haryanvi Dance VIdeo: हरियाणा में कई डांसर अपने डांस की वजह से काफी पॉपुलर है। सपना चौधरी या फिर गोरी नागोरी का धमाकेदार डांस तो आपने देखा ही होगा, मगर हरियाणा की एक और खूबसूरत डांसर का जबरदस्त डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
ये डांसर कोई और नहीं बल्कि डिंपल चौधरी है। जिनका एक नया और बेहतरीन डांस वीडियो सामने आया है। जिसमें उनकी अदाएं आपका दिल जीत लेंगी। डिंपल चौधरी के इस नए डांस वीडियो को 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने शेयर किया है।
इसमें वह अलवर के मालाखेड़ा गांव में रागनी कर रही हैं। सफेद रंग के सूट में डिंपल की खूबसूरती जहां चमक रही है, वहीं डांस करते-करते वह पसीने से भीगी हुई हैं। डिंपल मंच पर परफॉर्म कर रही है। वहीं दर्शक पूरे स्टेज को घेरकर बैठे है और डिंपल के डांस को देख शोर मचाते हुए नजर आ रहे है।
डिंपल इस वीडियो में मशूहर हरियाणवी गाने 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर डांस कर रही हैं। इस गाने के बोल हरजीत दीवाना ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसे गाया है। संगीत जीआर म्यूजिक का है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है। वीडियो में डांस से ज्यादा डिंपल की अदाओं ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। 4 महीने पहले आए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है।