हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना में 3 साल में 2054 करोड़ हुए खर्च, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दी जानकारी

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रदेश में 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' तथा 'चिरायु योजना' के लाभार्थियों के निःशुल्क इनडोर स्वास्थ्य देखभाल हेतु पिछले 3 वर्षों में कुल 2054.61 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि फिलहाल 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत 12,12,922 परिवार तथा चिरायु योजना के तहत 28,08,763 परिवार पंजीकृत हैं।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' तथा 'चिरायु योजना' के तहत पंजीकृत परिवारों की संख्या 26,76,153 तथा वर्ष 2023-24 में 35,88,495 और वर्ष 2024-25 में 40,21,685 परिवार शामिल थे।
उक्त तीनों वर्षों के दौरान लाभार्थियों को जारी की गई राशि क्रमशः 278,34,70,350 रूपये, 699,43,58,680 रूपये तथा 1076,82,40,109 रूपये है।