सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
13- जुलाई – शनिवार
👇🏻
==============================
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- गडकरी बोले- जो करेगा जात की बात, मारूंगा लात; राहुल की अपील- स्मृति को गलत न बोलें; 25 जून ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित
1. मुंबई-पीएम मोदी आज विकास कार्यों की सौगात देंगे; 29400 करोड़ की MMRDA-BMC परियोजनाओं का शिलान्यास
2 . 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज, पिछली बार भाजपा ने 3 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थी, 9 दल-बदलू नेताओं पर रहेगी नजर
3 . बीजेपी अलग पार्टी है, उसे कांग्रेस की गलतियों से बचना चाहिए… गोवा में गडकरी की दो टूक
4 . अगर हम वही करते रहेंगे जो कांग्रेस करती थी तो हमारे सत्ता में आने का कोई मतलब नहीं: नितिन गडकरी –
5. बीजेपी अलग पार्टी है, उसे कांग्रेस की गलतियों से बचना चाहिए…अगर हम वही करते रहेंगे जो कांग्रेस करती थी तो हमारे सत्ता में आने का कोई मतलब नहीं,गोवा में गडकरी की दो टूक
6 . 25 जून ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित, केंद्र सरकार का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी; 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल
7 . 25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, पीएम ने कहा- यह याद दिलाएगा कि देश को कैसे हालात से गुजरना पड़ा
8. महाराष्ट्र MLC चुनाव,NDA ने 11 में से 9 सीटें जीतीं, I.N.D.I.A के 2 कैंडिडेट जीते, कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
9 . “चुनाव से पहले ही शरद पवार का ‘EXIT POLL’, बता दिया महाराष्ट्र में MVA को कितनी सीटें मिलेंगी,शरद पवार ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी इस बार 225 सीटें जीतेगी”
10. केंद्रीय बजट में बिहार ने मोदी सरकार से मांगे 30 हजार करोड़, विशेष दर्जा या पैकेज मिलेगा?
11 . जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना-राजपूत करणी सेना में विवाद, शेखावत और मकराना ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया
12 . जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.08% हुई, यह 4 महीने का उच्चतम स्तर, खाने-पीने का सामान महंगा होने से बढ़ी महंगाई
13 . भारत GDP: आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा बोले, ‘2031 तक भारत बन सकता है दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था’
14. नेपाल -पुष्प कमल दहल का प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा, विश्वास मत की ‘प्रचंड’ परीक्षा में मिली हार; नए PM पर मंथन
15 . मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद इसकी तेजी में कमी होने की संभावना है। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 13-15 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है
=============================