Muskan Baby Dance : हरियाणवी रागनी कार्यक्रमों में धमाल मचाने वाले कलाकारों में मुस्कान बेबी भी सुपरहिट डांसर हैं। सपना चौधरी और गोरी नागोरी के बाद वह नई डांसर पीढ़ी में सबसे पॉपुलर हैं। खासकर बीते कुछ साल में मुस्कान की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी है।
यही कारण है कि गांव-गांव मुस्कान की मांग रही है, वहीं स्टेज पर उनके होने मात्र से शोर मचने लगता है। मुस्कान बेबी का एक नया डांस वीडियो आया है, जिसे कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है।
यूट्यूब पर ‘देसी हरियाणवी’ नाम के चैनल ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें मुस्कान बेबी नीले रंग के सूट में सिर पर चुन्नी डालकर मंच पर आती हैं।
वह बेहद मशहूर हरियाणवी गाने ‘फिल्म चंद्रावल देखूंगी’ पर ठुमके लगाना शुरू करती हैं।
मुस्कान जिस स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चला है कि वह झुंझुनूं के जीवनसर गांव में रागनी कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं।
बता दें कि ‘फिल्म चंद्रावल देखूंगी’ गाना देव कुमार देवा और रुचिका जांगिड़ ने गाया है। इसके बोल देव कुमार देवा ने ही लिखे हैं, जबकि जीआर म्यूजिक ने इसका संगीत निर्देशन किया है।