Deepender Hooda Yatra: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम से पहले हिसार के उकलाना में राजनीति गरमा गई है। यहां कांग्रेस की ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा के पोस्टर और होर्डिंग्स किसी ने फाड़ दिए है। जिसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक ने मामले की शिकायत पुलिस ने की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, हिसार के उकलाना विधानसभा क्षेत्र में आज यानी मंगलवार को ‘हरियाणा मांगे हिसाब अभियान’ के तहत पद यात्रा निकाली जानी है। इस यात्रा से कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगवा दिए। हालांकि, यात्रा शुरू होने से पहले ही किसी ने इन्हें फाड़ दिया है। इस मामले में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नरेश सेलवाल ने थाने में पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत थाने में दी है।
पूर्व विधायक नरेश सेलवाल का कहना है कि देर रात किसी ने होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर फाड़े हैं। उनका आरोप है कि इसके पीछे BJP नेताओं के अलावा कांग्रेस के ही लोग भी हो सकते हैं। इसलिए पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
किस रूट से निकलेगी दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा
बताया जा रहा है कि जिस रूट से दीपेंद्र हुड्डा पद यात्रा निकली जाएगी। उसी रूट से पोस्टर और होर्डिंग्स फाड़े गए हैं। उकसाना कांग्रेस की यह पदयात्रा अग्रवाल सेवा सदन से बस स्टैंड से होते हुए गोल मंडी पहुंचेगी। इसके बाद पुरानी मंडी होते हुए गीता भवन मंदिर तक जाएगी।