Haryana Bus Stand- एक तरफ जहां अंबाला छावनी बस स्टैंड की रिपेयर की बात चल रही है वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी जिले के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल धारुहेड़ा कस्बे के पुराने बस स्टैंड को सरकार न्यु लुक देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से जो एस्टीमेट बनाकर सरकार के पास भेजा गया था, उसे मंजूरी मिल गई है।
जल्द किया जाएगा निर्माण
जल्द ही बस स्टैंड भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज ने 12.78 करोड़ की राशि PWD विभाग को ट्रांसफर कर दी है। PWD विभाग जल्द ही इस कार्य को शुरु करेगा। बता दें कि ये लगभग 50 गांवों के आसपास लोग धारुहेड़ा बस स्टैंड पहुंचते हैं।
लोगों को करना पड़ता है परेशानी का सामना
इस एरिया में बस स्टैंड नहीं होने के कारण कई लोगों को परेशानी होती है। औद्योगिक इलाका होने के कारण यहां पर आवागमन भी ज्यादा रहता है। धारुहेड़ा में नया बस स्टैंड बनाना जरुरी है क्योंकि यहां से दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम, मानेसर, कोटपूतली, नीमराना, कोटा, भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, खुशखेड़ा, पलवल, सोहना, आगरा, मेवात, बावल व रेवाड़ी समेत तमाम शहरों के लिए आवागमन किया जाता है।
सूत्रों के अनुसार यहां पर बस स्टैंड नहीं होने के चलते सवारियों को मजबूरी में अन्य साधनों से सफर करना पड़ता है। कई बार लोग इसका फायदा उठाते हैं और चोरी, ठगी जैसी घटनाएं हो जाती हैं। बहुत से लोग लिफ्ट देकर भी लूटपाट को अंजाम देते हैं। इस बस स्टैंड के निर्माण से इलाके की कई समस्याओं का हल हो जाएगा।
ये भी है जरुरी-Haryana Roadways- हरियाणा में 73 लाख लोग करेंगे बसों में फ्री सफर, 1 हजार किलोमीटर तक फ्री यात्रा