Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, कंडक्टर समेत 15 यात्री घायल

हरियाणा के हिसार में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने प्राइवेट बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नरवाना से हिसार के लिए निकली थी बस
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा हिसार के ढंडूर पुल के पास हुआ। प्राइवेट बस कंडक्टर राहुल ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे नरवाना से बस हिसार निकली थी। बस में करीब 40 सावरियां मौजूद थी।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
ढंडूर पुल के पास चालक ने कुछ सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी। इसके बाद बस हिसार की तरफ मुड़ी तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे में 15 यात्री घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सर्विस रोड को क्रॉस करते हुए हाईवे पर आ गई। इस हादसे में कंडक्टर समेत 15 यात्री घायल हो गए। वहीं बस के ड्राइवर सुमित को भी चोट आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए हिसार के नागरिक व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बस चालक बोला- नशे में लग रहा था ट्रक ड्राइवर
ड्राइवर सुमित ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में लग रहा था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।