हरियाणा की महिलाओं को मिल सकता है बड़ा तोहफा, CM सैनी ने बजट से पहले किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को लेकर प्री बजट चर्चा की है
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने दी जानकारी
प्री बजट को लेकर लगातार अलग-अलग वर्गों से सुझाव लिए जा रहे हैं
सबसे पहले गुरुग्राम में उद्योगपतियों से बातचीत की थी
इसके बाद हिसार में किसान और कृषि वैज्ञानिकों के साथ फ्री बजट चर्चा की थी-- सीएम
प्राकृतिक खेती करने वाले और बागवानी किसानों के साथ भी चर्चा की है -- सीएम
इसी कड़ी में आज पंचकूला में महिला उद्यमियों महिला किसानों समेत सभी वर्गों से बैठक की है-- सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त करने का अभियान छेड़ा हुआ है-- सीएम
इसी के चलते आज प्री बजट चर्चा में महिलाओं की काफी अच्छे सुझाव मिले हैं
महिलाओं से मिले सुझाव बजट में समाहित होंगे
महिला किसान ड्रोन और लखपति दीदी के जो सुझाव है उनको बजट में शामिल करके उन्हें लाभ दिया जाएगा-- सीएम
इसके अलावा जो पोर्टल सुझाव के लिए शुरू किया है उस पर भी ढाई से तीन हजार सुझाव लोगों के आए हैं-- सीएम
सीएम ने कहा पहली बार लोगों के सुझाव की व्यवस्था शुरू की है
आम व्यक्ति भी अगर कोई बजट को लेकर अच्छा सुझाव देता है तो उसे बजट में शामिल किया जाएगा
सीएम ने कहा फरीदाबाद में आगामी दिनों में उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे
पानीपत में टेक्सटाइल यूनिट के प्रतिनिधियों से मिलेंगे
सीएम ने कहा विधायकों से भी बजट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे
विपक्ष के विधायकों से भी बजट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे
सीएम ने कहा अच्छे सुझाव कोई भी व्यक्ति दे सकता है और विपक्ष को भी आमंत्रित करेंगे
कांग्रेस के विधायक शैली चौधरी के नारायणगढ़ में मुख्यमंत्री के मंच पर आकर तारीफ़ करने के सवाल पर बोले
हमारी सरकार का विजन है सबका साथ सबका विकास
नारायणगढ़ में आज कुछ घोषणाएं पूरी की है और कुछ कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं
जोनल कबड्डी महाकुंभ में भी आज जाने का मुझे मौका मिला है -- सीएम
हरियाणा खेलों की धरती है हरियाणा जवानों की किसानों की धरती है
प्रदेश में मजबूत जवान है मजबूत किसान है और मजबूत खिलाड़ी है
हरियाणा की खेल नीति से युवाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है
हरियाणा के युवा अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और देश में सर ऊंचा कर रहे है
हरियाणा के चार खिलाड़ियों को देश के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने सम्मानित किया है मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं
--
दिल्ली के चुनाव पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान
मैं आज शाम को भी दिल्ली जा रहा हूं इससे पहले भी दिल्ली चुनाव प्रचार में गया था
दिल्ली के लोगों ने बीजेपी की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में बनाने का मन बना लिया है
लोगों का मन है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार दिल्ली में भी बने
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी सरकार थी -- सीएम
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को सब्जबाग दिखाएं लेकिन पूरे नहीं किए
दिल्ली सरकार ने खुद के सब्जबाग पूरे किए केजरीवाल खुद बीएमडब्ल्यू गाड़ी में चलते थे और शीश महल में रहते थे
अरविंद केजरीवाल ने खुद के सपने पूरे किए गरीब की नहीं सुनी-- सीएम