Mahakumbh Stampede: हरियाणा की महिला की भी महाकुंभ भगदड़ में मौत, हादसे के समय संगम तट पर थी मौजूद

MahaKumbh: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार रात हुई भगदड़ में जींद के राजपुरा गांव की 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। मृतक महिला की पहचान रामपति पत्नी बारु राम के रुप में हुई है। मृतक रामपति 25 तारीख को प्रयागराज में कुंभ में स्नान के लिए गई थी।
मंगलवार रात हुए हादसे के दौरान रामपति संगम तट पर मौजूद थी और वहां भगदड़ होने की वजह से रामपति की मोत हो गई। मृतका का शव आज गांव राजपुरा भैण पहुंच जाएगा। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
गांव के लोगों ने की पहचान
जानकारी के मुताबिक गांव के लोगों को इसकी सूचना कल दिन में मिली थी। जिसके बाद गांव के लोग पहचान के लिए मौके पर पहुंचे। रामपति ने एक लड़का गोद लिया हुआ है, उनकी 3 लड़कियां हैं, जो शादीशुदा हैं।
राजपुरा भैण गांव के सरपंच जयवीर ने बताया कि रामपति गांव के ही नरेंद्र के परिवार के साथ महाकुंभ में गई थी। उनको जानकारी मिली है कि उसकी भगदड़ में मौत हो चुकी है।