हरियाणा में बोर्ड परीक्षा में नकल का अनोखा मामला, छोटे की जगह बड़े भाई ने दी 10वीं की परीक्षा

हिसार: भाई-भाई में प्यार तो बहुत देखा होगा लेकिन इतना प्यार कि खुद की जगह बोर्ड एग्जाम (Board Exam) में बड़े भाई को बैठा दिया जाए? जी हां हरियाणा के हिसार जिले से एक ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है जहां छोटे भाई की जगह बड़े भाई ने 10वीं की परीक्षा (Exam) दे डाली। लेकिन कहते हैं ना पकड़े जाएंगे पर गेम तो खेलेंगे! बस यही हुआ।
कैसे हुआ पर्दाफाश?
मामला हिसार जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतलोडा परीक्षा केंद्र का है। सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से चल रहा था लेकिन स्कूल में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर अचानक परीक्षा केंद्र के बाथरूम के पास घूमते एक युवक पर पड़ी। टाइम था दोपहर 3:15 बजे और शक हुआ कि भाई ये बाथरूम के बाहर ही चक्कर क्यों काट रहा है?
पुलिस ने जब उसे रोका और पूछताछ की तो पहले उसने खुद को बोबुआ हिसार का निवासी बताया। लेकिन जब पुलिस ने थोड़ा और सख्ती दिखाई तो राज़ खुल गया। युवक का नाम शुभम था और उसने कबूल किया कि परीक्षा हॉल में बैठा छात्र कोई और नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई सचिन था जो उसके रोल नंबर 1025234548 पर परीक्षा दे रहा था।
बड़े भाई का बड़ा त्याग
अब इसे भाई का त्याग कहें या धोखाधड़ी (Cheating) लेकिन बड़ा भाई सचिन अपने छोटे भाई शुभम की परीक्षा देने चला आया। सवाल ये है कि क्या छोटे भाई को पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं थी? या फिर भाई ने सोचा बड़े भाई ने स्कूल में इतने साल काटे हैं वही जाकर लिख आए तो क्या फर्क पड़ता है?
लेकिन जनाब बोर्ड एग्जाम कोई गली क्रिकेट (Street Cricket) नहीं है कि दूसरे की बैटिंग खुद कर लो और रन भी तुम्हारे नाम जुड़ जाएं! परीक्षा हॉल में सीरियस सिक्योरिटी होती है और ये गेम खेलना आसान नहीं।
पुलिस ने कैसे लिया एक्शन?
पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ऐक्शन लिया। ASI सज्जन सिंह के नेतृत्व में दोनों भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मींस एक्ट 2021 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मतलब भाईचारा अपनी जगह लेकिन नकल (Cheating) करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा! पुलिस ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन (Strict Action) लिया जाएगा।