हरियाणा के इस शहर में 2 दिन के लिए बंद रहेगा ये पुल, जाम से बचने के लिए वाहन चालक अपनाएं ये रूट

हिसार (Hisar) के दिल कहे जाने वाले जिंदल पुल (Jindal Pul) को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वजह? बीएंडआर (B&R) विभाग ने इसकी रिपेयरिंग (repairing) का फैसला लिया है। लेकिन, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अधूरे इंतजामों की वजह से लोगों को धक्का-मुक्की और घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है।
अब भई, पुल बंद तो बंद, पर लोग Shortcut निकालने में उस्ताद होते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बेरिकेड्स (barricades) लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया, लेकिन हिसार वालों का जुगाड़ भी किसी से कम नहीं! लोग JCB के साइड से घुसपैठ कर रहे हैं, जैसे ये कोई स्पेशल एंट्री हो!
रूट डायवर्ट से भी नहीं बनी बात
बीएंडआर (B&R) ने पुलिस को पहले ही बता दिया था कि पुल बंद रहेगा, इसलिए सेक्टर 9 से 11 मोड़ पर नाका (nakka) लगाकर Warning Board भी लगा दिया गया। पर हुआ क्या? लोगों ने नोटिस करना ही छोड़ दिया!
रूट डायवर्ट (Route Divert) के नाम पर सूर्य नगर और सेक्टर 1 से 4 की ओर ट्रैफिक भेजा गया, पर वहां भी Traffic Jam ने लोगों की हालत खराब कर दी। मतलब, आगे कुआं, पीछे खाई!
सुबह 6 बजे से जिंदल पुल पर तगड़ी सिक्योरिटी
शनिवार सुबह 6 बजे से ही जिंदल पुल पर Security Alert लग चुका था। पुल के दोनों ओर बेरिकेड्स (barricades) लगा दिए गए और आगे 50 मीटर दूर Warning Board भी रख दिया गया।
पर हमारे देशी भाई-बंधु भी किसी से कम नहीं! लोग जेसीबी के किनारे से Shortcut निकालकर धड़ल्ले से निकल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस वाले भी देखो और अनदेखा करो मोड में आ गए हैं!
जिंदल पुल पर होगी Makeover
बीएंडआर (B&R) विभाग के मुताबिक, जिंदल पुल पर मिलिंग (Milling) का काम होगा और उसके बाद डीबीएम (DBM) की लेयर डाली जाएगी।
सीधी बात करें तो पुल की पुरानी Skin हटाकर New Look दिया जाएगा। पहले जिंदल आरओबी (ROB) ठीक किया जाएगा, फिर अगले हफ्ते डाबड़ा चौक (Dabra Chowk) के पुल पर काम शुरू होगा।
रोजाना गुजरते हैं 1 लाख से ज्यादा वाहन
अब जरा सोचिए, 1 लाख से ज्यादा वाहन इस पुल से रोजाना गुजरते हैं! इसमें छोटे-मोटे स्कूटर से लेकर बड़े-बड़े ट्रक भी शामिल हैं।
इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) और जिंदल फैक्ट्री (Jindal Factory) में जाने वाले माल वाहक ट्रक (Heavy Trucks) भी इसी पुल से निकलते हैं। अब जब पुल बंद है, तो दूध का दूध और ट्रैफिक का जाम अलग ही देखने को मिल रहा है!