Vande Bharat train: यूपी के इन दो जिलों की होगी बल्ले बल्ले, लखनऊ से वन्दे भारत ट्रैन का होगा विस्तार, रेल मंत्री ने मंगवाई रिपोर्ट
UP Vande Bharat train:: मेरठ सिटी स्टेशन से अयोध्या, वाराणसी होते हुए लखनऊ तक चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार करने की तैयारी जोरों पर है। अब इस ट्रेन का उपहार हापुड़ और शाहजहांपुर जिलों को भी दिया जा सकता है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
रेल मंत्री ने अधिकारियों से इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ जंक्शन तक चल रही है। 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं। रेलवे अब इस ट्रेन को लखनऊ से वाराणसी होते हुए अयोध्या तक चलाने की तेजी से तैयारी कर रहा है।
लखनऊ रेलवे मंडल को अयोध्या-वाराणसी मार्ग का सर्वेक्षण करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। रेलवे ने ट्रेन का प्रस्तावित समय भी तैयार कर लिया है। इसे अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हापुड़ और शाहजहांपुर में रुकने का अनुरोध किया है।
श्री वाजपेयी ने कहा कि हापुड़ में ठहराव से वहां के यात्रियों को भी लाभ होगा और दिल्ली-गाजियाबाद की यात्रा करने वाले लोग हापुड़ में उतर सकेंगे और अन्य ट्रेनों में आसानी से चढ़ सकेंगे। साथ ही प्रसिद्ध तीर्थस्थल नेमिषारण्य में शाहजहांपुर में ठहराव करके भी आसानी से जाया जा सकता है।
डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखा है और दोनों ठहरावों की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया है।आधे से कम यात्रियों के कारण राजस्व का नुकसानमेरठ और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा 31 अगस्त को शुरू हुई थी।
तीन महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी ट्रेन में आधे से भी कम यात्री आ रहे हैं। आधे से अधिक सीटें खाली होने से रेलवे को नुकसान हो रहा है। यात्रियों ने ट्रेनों के समय में बदलाव की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन तभी फायदेमंद होगी जब वे सुबह लखनऊ पहुंचेंगे और अपना काम पूरा कर शाम को उसी ट्रेन से मेरठ लौटेंगे।