home page

हरियाणा वालों की मौज, इस रूट पर फिर दौड़ेंगी ये सात ट्रेन, देखिए पूरा टाइमटेबल

 | 
Mahakumbh

हरियाणा के यात्री भाइयों और बहनों, आपके लिए एक बढ़िया (Good News) है! जींद-रोहतक रूट पर जो सात ट्रेनें पिछले 15 दिनों से रद्द (Cancel) थीं, वो अब फिर से पटरी पर दौड़ने लगी हैं। दरअसल प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) के चलते इन ट्रेनों के रैक (Rake) वहां भेज दिए गए थे। अब मेले की धूल छंट गई है और रेलवे ने इन ट्रेनों को फिर से चालू कर दिया है। अब सफर में कोई झंझट नहीं, आराम से यात्रा कीजिए।

रेलवे की ओर से यह जानकारी जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने दी। उन्होंने कहा, "महाकुंभ (Mahakumbh) की वजह से ये ट्रेनें कैंसिल हुई थीं, लेकिन अब इनका संचालन फिर से शुरू हो गया है। यात्रियों को अब सफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी।"

लौट आई ये सात ट्रेन

रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने बताया कि निम्नलिखित सात ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है –

ट्रेन नंबर 54032 – जींद-दिल्ली पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54033 – दिल्ली से नरवाना
ट्रेन नंबर 54010 – नरवाना से जींद
ट्रेन नंबर 54043 – जींद से हिसार
ट्रेन नंबर 54044 – हिसार से जींद
ट्रेन नंबर 54049 – रोहतक से जींद
ट्रेन नंबर 54050 – जींद से रोहतक

जानिए कब कहां मिलेगी आपकी ट्रेन

अब चलिए, आपको हर ट्रेन का पूरा टाइमटेबल (Timetable) बता देते हैं, ताकि आप अपने सफर की फुल प्लानिंग कर सकें –

ट्रेन नंबर 54032 (जींद-दिल्ली पैसेंजर)

कहां से चलेगी? जींद
कब चलेगी? सुबह 7:15 बजे
कहां पहुंचेगी? पुरानी दिल्ली
समय? दोपहर 12 बजे
स्टॉपेज? किनाना, जुलाना, रोहतक, शकूरबस्ती आदि

ट्रेन नंबर 54033 (दिल्ली से नरवाना)

कहां से चलेगी? दिल्ली
कब चलेगी? शाम 5:25 बजे
कहां पहुंचेगी? नरवाना
समय? रात 10:30 बजे

ट्रेन नंबर 54043 (जींद से हिसार)

कहां से चलेगी? जींद
कब चलेगी? दोपहर 4:25 बजे
कहां पहुंचेगी? हिसार
समय? रात 1 बजे
स्टॉपेज? नरवाना, जाखल, मानसा, बठिंडा आदि

ट्रेन नंबर 54044 (हिसार से जींद)

कहां से चलेगी? हिसार
कब चलेगी? सुबह 5 बजे
कहां पहुंचेगी? जींद
समय? दोपहर 2:45 बजे

ट्रेन नंबर 54049 (रोहतक से जींद)

कहां से चलेगी? रोहतक
कब चलेगी? शाम 4:05 बजे
कहां पहुंचेगी? जींद
समय? सुबह 8:30 बजे

ट्रेन नंबर 54050 (जींद से रोहतक)

कहां से चलेगी? जींद
कब चलेगी? दोपहर 4 बजे
कहां पहुंचेगी? रोहतक
समय? रात 8:30 बजे

रेलवे ने दिया तोहफा

हरियाणा के लोगों के लिए ये बड़ी राहत (Relief) की खबर है। इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी। लेकिन अब कोई टेंशन (Tension) नहीं, ट्रेनों की घर वापसी हो चुकी है। अब आप बेफिक्र होकर अपने सफर का मजा लीजिए।