home page

Haryana New District: गोहाना, डबवाली सहित ये बनाए जा सकते हैं नए जिले, प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा प्रदेश में लगातार तीसरी बार बीजेपी ने सरकार बनाई है। तीसरी बार सरकार बनने के बाद प्रदेश में नए जिले की प्रक्रिया भी अब तेज हो गई है।
 | 
प्रक्रिया हुई शुरू


Haryana New District: हरियाणा प्रदेश में नए जिले बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा सरकार प्रदेश में डबवाली और गोहाना सहित कई नए जिलों की घोषणा कर सकती है। गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश में लगातार तीसरी बार बीजेपी ने सरकार बनाई है। तीसरी बार सरकार बनने के बाद प्रदेश में नए जिले की प्रक्रिया भी अब तेज हो गई है।

नए जिलों के साथ-साथ सरकार प्रदेश में नई तहसीलों के गठन की भी तैयारी कर रही है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रदेश को नए जिलों के साथ-साथ नई तहसीलें भी मिल जाएगी। प्रदेश में नए जिलों के गठन हेतु बैठकों का दौर शुरू हो गया है।


विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट सब-कमिटी की हुई पहली बैठक

हरियाणा प्रदेश में नए जिलों और तहसीलों के गठन हेतु विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी की चंडीगढ़ में हुई पहली बेठक में इस पर चर्चा हुई।

 कैबिनेट स्तर की हुई इस पहली बैठक में नए जिलों के साथ-साथ नई तहसीलों और नए उपमंडलों व उप-तहसीलों के गठन को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग में कैबिनेट सब-कमेटी ने नए जिलों और तहसीलों के गठन को लेकर जिलों के डीसी से रिपोर्ट मांगने का निर्णय लिया। सरकार की फैसले के बाद अब जिलों के डीसी को इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करके कैबिनेट सब-कमेटी को सोंपनी होगी। 


प्रदेश में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने से पहले डीसी द्वारा ग्राउंड पर स्टडी कराई जाएगी। ग्राउंड स्तर पर पुरी स्टडी होने के बाद डीसी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर कैबिनेट सब-कमेटी को भेजेंगे। डीसी द्वारा नए  जिले में शहर, कस्बे, तहसील, हलके, उपमंडल, उप-तहसील, ब्लॉक समिति और कितने गांव शामिल होंगे, इसकी रिपोर्ट तैयार करके भेजनी होगी। 

डबवाली, गोहाना सहित ये बन सकते  हैं नए जिले 

हरियाणा प्रदेश के अंदर नायब सिंह सैनी सरकार डबवाली और गोहाना सहित कई नए जिले बनाने की तैयारी कर रही है। ज्ञात हो कि हरियाणा प्रदेश में गोहाना, डबवाली और मानेसर, असंध, हांसी और सफीदों को भी नया जिला बनाने की मांग पिछले काफी समय से क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही है।

हाल ही में हुए विधानसभा के पहले सत्र के दौरान भी इन हलकों के जिला बनाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार में चरखी दादरी को प्रदेश का 22वां जिला बनाया गया था। अब एक बार फिर नायब सिंह सैनी सरकार ने नए जिले बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार डबवाली और गोहाना के अलावा असंध, हांसी और मानेसर को भी जिला बनाया जा सकता है।