home page

राजस्थान के इन 7 लाख राशन कार्ड धारकों पर संकट, 31 मार्च के बाद फ्री राशन योजना से होंगे बाहर, मंत्री ने बताया कारण

 | 
Food Free Ration

राजस्थान सरकार अपने नागरिकों की भलाई के लिए हमेशा कुछ नया करने में जुटी रहती हैऔर इस बार मामला खाद्य सुरक्षा योजना (Food Security Scheme) से जुड़ा है. अगर आप भी सरकार के इस फ्री राशन (Free Ration) वाले प्लान में नाम जुड़वाने के लिए बैठे हैंतो जनाब अब देर मत कीजिएक्योंकि सरकार धड़ाधड़ नए नाम जोड़ रही है. राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को विधानसभा में ऐलान किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रह जाएइसका सरकार पूरा ध्यान रख रही है.

26 जनवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा पोर्टल (Food Security Portal) खुलने के बाद से ही नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी है और अब तक 8,91,408 नए नाम इस योजना में जुड़ चुके हैं. मजे की बात ये है कि सरकार ने इस बार e-KYC की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी हैताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से बाहर न हो.

e-KYC नहीं करवाया तो राशन से हाथ धो बैठेंगे

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कल करेंगे वाले मोड में जी रहे हैंतो सावधान हो जाइए! मंत्री गोदारा ने सदन में साफ कर दिया है कि e-KYC अनिवार्य (Mandatory) है और जो लोग अंतिम तिथि तक इसे पूरा नहीं करेंगेउन्हें योजना से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

अब सोचिएहर महीने सस्ते राशन की आदत लग चुकी हो और अचानक ये सुविधा बंद हो जाएतो क्या हाल होगा? इसलिए अगर आप राशन कार्ड (Ration Card) पर मिलने वाले अनाज का फायदा उठाना चाहते हैंतो जल्द से जल्द e-KYC पूरी करें.

मंत्री जी ने बताया कि पिछले साल 12.95 लाख नए नाम इस योजना में जोड़े गए थेजिससे कुल 21.87 लाख लोग वर्तमान सरकार में इस सुविधा के दायरे में आ चुके हैं. साफ है कि सरकार की कोशिश यही है कि हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचे और कोई भी भूखा न रहे.

3.86 करोड़ लोगों ने पूरी कर ली e-KYC

अब जरा इस आंकड़े को देखिए - राजस्थान की कुल जनसंख्या 4.46 करोड़ हैऔर इनमें से 4.39 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए हैं. इनमें से 3.86 करोड़ लोगों ने अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर ली है. मतलब बाकी लोगों के पास समय बहुत कम बचा है! सरकार चाहती तो 15 अगस्त 2024 को ही e-KYC का पंगा खत्म कर देतीफिर इसे 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया और अब 31 मार्च 2025 तक का मौका दे दिया है.

वैसे 10 साल से छोटे बच्चों और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को e-KYC से छूट दी गई हैयानी दादा-दादी और नन्हे-मुन्ने को इस झंझट में पड़ने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप बीच की कैटेगरी में आते हैंतो झटपट e-KYC करवाइए वरना महीने के आखिर में राशन की दुकान (Ration Shop) पर पहुंचकर निराश होना पड़ सकता है.

नए नाम जुड़ने का सिलसिला जारी

अगर किसी का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में अभी तक नहीं जुड़ा हैतो घबराने की जरूरत नहीं है. 26 जनवरी 2025 से खाद्य सुरक्षा पोर्टल (Food Security Portal) खुल चुका है और लगातार नए नाम जोड़े जा रहे हैं. मंत्री जी ने भी विधानसभा में बताया कि पिछले तीन सालों में कुल 23,26,811 नाम जोड़े गए हैं. अब जब सरकार खुद आपके लिए कोशिश कर रही हैतो आप भी थोड़ा जागरूक बनें और योजना का लाभ उठाएं.

क्या करना होगा e-KYC के लिए?

अगर आप सोच रहे हैं कि e-KYC का झंझट बहुत बड़ा होगातो ऐसा कुछ नहीं है. बस ये स्टेप्स फॉलो करें:

नजदीकी राशन दुकान या ई-मित्र केंद्र (E-Mitra Kendra) पर जाएं.
आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर जाएं.
ऑपरेटर आपकी बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन (Biometric Verification) करेगा.
बस हो गया! आपका e-KYC अपडेट हो जाएगा.

बिना e-KYC के क्या नुकसान होगा?

अगर 31 मार्च 2025 तक e-KYC नहीं करवायातो आपको राशन कार्ड निरस्त (Cancelled) होने का खतरा रहेगा. मतलब फिर से नाम जुड़वाने के लिए नए आवेदन देने पड़ेंगे और सरकारी बाबुओं के चक्कर लगाने पड़ेंगे. इससे अच्छा है कि अभी से e-KYC करवा लें और राशन की गारंटी पक्की कर लें.