हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों का आज होगा सालों का इन्तजार खत्म...पक्के करेगी सरकार
Haryana News: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा में 20 साल बाद कच्चे कर्मचारी नियमित होंगे। ख़ुशी की बात ये है की सरकार ने बताया है कि दो सप्ताह के भीतर ही ऐसे कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
ऐसे में सरकार आज इसपर पक्की मोहर लगा सकती है, 14 दिनों के अनुसार आज लाभ मिल सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की सरकार नए साल पर कच्चे कर्मचारियों को शायद ये तोहफा दे सकती है।
जानकारी प्रदेश सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों की ओर से दायर अवमानना याचिका के जवाब में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में यह जानकारी दी है। बता दे की मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इसको लेकर एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था, जिस पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है।
हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से कार्यरत सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कैडर पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के बाद 28 नवंबर को मुख्य सचिव कार्यालय पहले ही मंजूरी दे चुका है।
मिलेंगें अतरिक्त लाभ अधिक जानकारी के लिए बता दे की मुख्य सचिव कार्यालय के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगाकर यह उम्मीद जगा दी है कि अब अस्थायी कर्मचारियों को वास्तव अब कच्ची नौकरी का डपा हट सकता है।
हरियाणा सरकार के अधिकारी दो सप्ताह की अवधि के भीतर ऐसे सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। साथ ही परिणामी-वित्तीय लाभ भी देंगे।