home page

Haryana News: हरियाणा के श्रम विभाग दफ्तर में स्पेशल जांच कमेटी ने मारा छापा, फर्जी बीमा-सरकारी पैसा हड़पने का शक

 | 
Haryana News: हरियाणा के श्रम विभाग दफ्तर में स्पेशल जांच कमेटी ने मारा छापा, फर्जी बीमा-सरकारी पैसा हड़पने का शक

Haryana: हरियाणा सरकार की स्पेशल जांच कमेटी ने शुक्रवार को श्रम विभाग के दफ्तर नूंह में छापा मारा। रिटायर्ड जज की अगुवाई वाली टीम ने बीमा केसों की सेटलमेंट की फाइलें खंगाली। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर अनिल विज ने यह टीम गठित की है।

4 साल से फाइलों की कर रही जांच

टीम पिछले 4 सालों से फाइलों की जांच कर रही है। जिसमें नूंह और गुरुग्राम की कंपनियों में हुए एक्सीडेंट की जांच हो रही है। टीम इसमें 2 तरीके से काम कर रही है। 

पहले में बीमा कंपनियों से क्लेम लेने और दूसरे में हरियाणा सरकार की योजना से रुपये लेने की पड़ताल हो रही है। जांच कमेटी को शक है कि इस काम में श्रम विभाग के अलावा डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी मिले हो सकते हैं। 

बीमा केसों को लेकर क्यों हुआ शक?

दरअसल, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर हुई। जिसमें दावा किया गया कि गुरुग्राम और नूंह के औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के बीमा क्लेम में गड़बड़ी की गई है। इसमें कहा गया कि श्रम विभाग से ऐसे केसों की सेटलमेंट कराई गई, जो असल में ठीक नहीं हैं। इसमें यह शक जताए जा रहे हैं।

कुछ मृत लोगों को मजदूर बनाकर सरकार की कर्मचारी कंपनसेशन योजना के तहत मुआवजा ले लिया गया।

कुछ लोगों का हाथ, पैर कटा दिखाकर एक तरफ सरकार से मदद ली गई, तो दूसरी तरफ बीमा कंपनियों से भी मुआवजा लिया गया।

500 फाइलें जांच के घेरे में

जांच कमेटी के सूत्रों के अनुसार वे करीब 500 फाइलों की जांच कर रहे हैं। इनमें हरियाणा के अलावा यूपी, गुजरात, राजस्थान सिहत अन्य राज्यों के लोगों को मुआवजा दिया गया है। 

इसमें गड़बड़ी करने के लिए यह नया तरीका अपनाया गया कि हादसा कहीं बाहर हुआ, लेकिन उसका मेडिकल नूंह में कराया गया। इस मामले में कमेटी ने कुछ लोगों को नोटिस भी दिए हैं।