home page

Sirsa News: सिरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 लाख की हेराइन के साथ युवक को दबोचा, भट्टू से लेकर आया था

सिरसा में एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दे की डिंग मंडी क्षेत्र से एक युवक को 5 लाख रुपए कीमत की 50 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ डिंग पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
 | 
5 लाख की हेराइन के साथ दबोचा, भट्टू से लेकर आया

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सिरसा में एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दे की डिंग मंडी क्षेत्र से एक युवक को 5 लाख रुपए कीमत की 50 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ डिंग पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

 

ऐसे आया तस्कर पकड़ मैं 
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस Sirsa police वीरवार रात को डिंग इलाके अपने राउंड पर निकली थी। इसी दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ। पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक वहां से भागने लगा।  पुलिस कर्मियों ने युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया। जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

 

डिंग का रहने वाला है युवक 
पूछताछ करने पर युवक की पहचान रजनीश उर्फ गांधी पुत्र प्रभु दयाल निवासी डिंग मंडी ( Ding Mandi )सिरसा के रूप में हुई। जांच अधिकारी का कहना है कि पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया है कि वह ये हेरोइन राहुल उर्फ घोलू गुर्जर निवासी ढाबी रोड ढाणी भट्टू कलां (Bhattu kallan) से खरीदकर लाया था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ डिंग थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस

अधिक जानकरी के लिए बता दे की आरोपी रजनीश को कोर्ट  (Court) में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में पता लगाया जाएगा कि आरोपी रजनीश किस शख्स को हेरोइन बेचने वाला था। इसके अलावा तस्करी के इस नेटवर्क का पता लगाकर इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।