Haryana School News: हरियाणा के सभी जिलों में आज से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश

School Reopen in Haryana: हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित जिन जिलों में वायु प्रदूषण स्तर के बढ़ने के कारण स्कूल बंद किए गए थे, उन्हें आज से पूर्ण रूप से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में वायु प्रदूषण स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया था। जिसके चलते प्रदेश के 14 जिलों में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की फिजिकल क्लासों पर रोक लगा दी गई थी।

जिन जिलों में छात्रों के फिजिकल क्लासों पर रोक लगाई गई थी और स्कूलों में छुट्टियां की गई थी, उन जिलों में आज फिर से स्कूल खोलने ( School reopen in Haryana) के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि जींद, करनाल सहित दिल्ली एनसीआर के अंदर आने वाले कई जिलों में पहले ही स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रदूषण स्तर में सुधार को देखते हुए स्कूल खोलने की इजाजत दे दी थी।

हरियाणा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI in Haryana) में सुधार के कारण सभी स्कूलों को बुधवार से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहली से बारहवीं तक अब ऑनलाइन कक्षाओं की जगह ऑफलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए गए है।

स्कूल खोलने हेतु उपायुक्तों को किए गए निर्देश जारी

हरियाणा प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनीत गर्ग द्वारा इस संबंध में सभी उपायुक्तों को पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक स्कूल खोलने ( Haryana school open) के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षा निदेशक विनीत गर्ग ने बताया कि 16 नवंबर और 18 नवंबर को जो आदेश जारी किए गए थे, उन आदेशों को भी वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर और 18 नवंबर को जिला उपायुक्तों को स्थानीय स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए छुट्टी का अधिकार दिया गया था। जिसे अब निरस्त कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *