Road Repair: हरियाणा के इस जिले में चकाचक होंगी सड़कें, मिनटों में फर्राटा भरेंगे वाहन

Road Repair: हरियाणा के अंबाला वासियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने अंबाला की 10 सड़कों की मरम्मत के लिए मंजूरी दी है। ऐसे में अब लोगों को जर्जर सड़कों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और सड़को पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे।
इसे लेकर परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी में 10 सड़कों की मरम्मत के लिए 4.26 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। खराब सड़कों की हालत सुधारने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। अब अंबाला में सड़कों की मरम्मत होगी। इन सड़कों के तैयार होने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा और सफर आसान हो जाएगा।
इन सड़को की होगी मरम्मत
प्रदेश सरकार ने इस साल जनवरी में इस प्रोजेक्ट पर मंजूरी प्रदान की है।
1. एस्टीमेट के अनुसार पंजोखरा साहिब से धीरा माजरा गांव तक रोड
2. नारायणगढ़ हाइवे से गांव बरनाला तक की रोड
3. नारायणगढ़ हाइवे से गांव मंडौर तक रोड
4. टुंडला से लिंक रोड स्थानीय मंडी तक रोड
5. पंजोखरा साहिब से टुंडला तक लिंक रोड
6. जगाधरी रोड पर चंदपुरा से मुन्नरहेड़ी रो
7. एफसीआई गोदाम के निकट रंगिया मंडी-नन्हेड़ा रोड
8. जीटी रोड से नन्हेड़ा से रंगिया मंडी रोड
9. शाहपुर से मच्छौंडा रोड
10. जीटी रोड से मच्छौंडा रोड की मरम्मत की जाएगी।
बता दें कि बीते साल यानी 2024 में 13 जून को पीडब्ल्यूडी की ओर से अंबाला की 10 सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार को एस्टीमेट भेजा गया था। अब इस साल जनवरी के महीने में ही प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर मंजूरी प्रदान की है।