home page

Rail Traffic Affected: तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

 | 
Rail Traffic Affected: तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rail Traffic: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर सानेहवाल -अमृतसर रेलखंड के लाढोवाल स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 07.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14661,बाडमेर- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 05.01.25 से 10.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.01.25 व 07.01.25 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जलन्धर शहर-कपूरथला-लोहिया खास-फिरोजपुर होकर संचालित होगी। 

2. गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 02.01.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर-लोहिया खास-कपूरथला- जलन्धर शहर होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 14720, अमृतसर - बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 03.01.25 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जलन्धर शहर-कपूरथला-लोहिया खास-फिरोजपुर होकर संचालित होगी।