home page

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर जल्द उतरेंगे जहाज, 4 दिन होगी रिहर्सल

 | 
Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर जल्द उतरेंगे जहाज, 4 दिन होगी रिहर्सल

Haryana Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि हिसार एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों को उतारने जा रही है। 

भारतीय वायुसेना ने जानकारी साझा की है कि हिसार एयरपोर्ट पर बनी जो नई हवाई प‌ट्‌टी बनी है। वहां पर  एयरफोर्स अपना ट्रेनिंग कार्यक्रम करने जा रही है, जो 4 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित होगा। 

18 पायलट करेंगे शिरकत

जानकारी है कि 18 पायलट यहाँ पर शिरकत करेंगे जो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार इस कार्यक्रम को लीड करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर वायुसेना की तरफ से स्थानीय प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है। 

बता दें कि इससे पहले वायुसेना एक्सप्रेस-वे पर भी जेट विमान उतार चुकी है। हिसार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट ज्यादा दूर नहीं हैं। खबरों के अनुसार अंबाला से सिरसा, हिसार की दूरी का मानक व समय तय करने के लिए भी ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

22 फरवरी तक मिलेगा लाइसेंस 

जानकारी तो यहां तक है कि यहां उड़ानें शुरू करने का लाइसेंस नागरिक उड्‌डयन विभाग से हिसार एयरपोर्ट को नहीं मिला है। हालांकि हरियाणा सरकार इसे लेकर DGCA से संपर्क कर चुकी है। 

सरकार से जुड़े सोर्स बताते है कि 22 फरवरी तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल सकता है। जैसे ही यह एयरपोर्ट आम जन के लिए चालू होगा यहां से 5 जगहों अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरु होंगी।