home page

हरियाणा के लोगों को मिलेंगी ये सारी सुविधाएं, इन बस अड्डों को बनाया जाएगा हाईटेक

 | 
Food Service

हरियाणा की परिवहन व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है। आने वाले समय में प्रदेश के बस अड्डों और रोडवेज बसों को हाइटेक (Hi-Tech) बनाया जाएगा। सरकार इसके लिए बजट सत्र में घोषणा कर सकती है।

खबरों के अनुसार बस अड्डों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। खानपान (Food Services) ठहरने (Lodging) और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुधारने की दिशा में बड़े कदम उठाए जाएंगे।

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा रोडवेज बसों की ट्रैकिंग के लिए ऐप बनाने पर कार्य शुरू हो चुका है। इससे यात्रियों को बस को ट्रैक करने में आसानी होगी। इससे बसों की सही स्थिति पता चल सकेगी।

जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने परिवहन विभाग की पहली मीटिंग में सुधार के लिए रोडमैप तय कर दिया था बस अड्‌डों पर बेहतर खान-पान प्रबंधन के लिए 5 बस स्टैंड पर पायलट प्रोजेक्ट की योजना बनाई जाएगी।

इस साल सभी बस अड्‌डों को आधुनिक बनाना साफ-सफाई खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारना है। बस अड्‌डो पर खाने का प्रबंध है वह टूरिज्म विभाग को देने के लिए पांच शहरों के बस स्टैंड का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा है। जैसा रेलवे में आईआरसीटीसी खाना उपलब्ध कराती है उस तर्ज पर ऐसी कारपोरेशन हरियाणा में बनाई जाए जिससे स्टाफ और यात्रियों को अच्छा खाना दिया जा सके।

परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि कुछ आरक्षित बसों को भी लॉंच करेंगे। जिसमें मोबाइल एप के माध्यम से लोग रिजर्वेशन करा सकेंगे। इससे बसों की यात्रा पूरी जानकारी ले सकेंगे।

रोडवेज की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 750 बसों की खरीद के हाईपॉवर परचेज कमेटी की मीटिंग में आर्डर कर दिए जा चुके हैं। बसों की संख्या में इजाफा होने के बाद यात्रियों को सुविधा मिलेगी।