home page

New Year पर UP वालों की हो जायगी बल्ले बल्ले, यहां बसेगा नया शहर, किसानों से ली जा रही जमीन; प्लॉट मिलने का प्रोसेस भी शुरू

रामगंगा नगर, ग्रेटर बरेली के बाद अब एक और शहर बसाने की योजना आकार लेने जा रही है। बदायूं रोड पर 677 एकड़ में प्रस्तावित नाथ धाम एकीकृत आवासीय योजना के लिए बरेली विकास प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण के साथ ही आवंटन की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है।
 | 
किसानों से ली जा रही जमीन

UP NEWS: हर में रामगंगा नगर, ग्रेटर बरेली के बाद अब एक और शहर बसाने की योजना आकार लेने जा रही है। बदायूं रोड पर 677 एकड़ में प्रस्तावित नाथ धाम एकीकृत आवासीय योजना के लिए बरेली विकास प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण के साथ ही आवंटन की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है।


दावा किया जा रहा है कि नए साल में योजना का खाका तैयार कर भूमि आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। योजना के लिए इस साल जनवरी में हुए डिमांड सर्वे में 6500 से ज्यादा लोगों ने प्लॉट खरीदने की इच्छा जताई थी.

किसानों ने जमीन अधिग्रहण पर सहमति दे दी

बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए. के मुताबिक, नाथ धाम एकीकृत आवास योजना में 70 फीसदी से ज्यादा किसानों ने जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति दे दी है. साथ ही मांग सर्वेक्षण में प्राप्त आवेदनों के उत्साह को देखते हुए मूल्य निर्धारण के लिए एक समिति गठित करने की मांग की गई है.
जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति 

माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा एक कमेटी का गठन कर दिया जायेगा. इसके लिए मुस्तकिल, वाहनपुर, मजनूपुर, रफियाबाद और भगवानपुर ठाकुरान के किसानों से जमीन ली जाएगी। उपाध्यक्ष ने कहा कि परियोजना के तहत बिजली के तारों व अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित लाइनों की शिफ्टिंग के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार किया जा रहा है.


दावा किया कि नए साल में प्रोजेक्ट के तहत डिमांड सर्वे में आवेदन करने वाले लोगों को चिह्नित कर भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले ग्रेटर बरेली और रामगंगा नगर आवासीय योजना को बीडीए की सफल योजनाओं में शामिल किया जा चुका है।