home page

रेवाड़ी से दिल्ली के बिच चुटकियों में तय होगा अब सफर,नमो भारत ट्रेन दो राज्यों के बिच करेगी दुरी कम, यहां बनेंगे 5 स्टेशन Namo Bharat train update

 | 
रेवाड़ी से दिल्ली के बिच चुटकियों में तय होगा अब सफर,नमो भारत ट्रेन दो राज्यों के बिच करेगी दुरी कम, यहां बनेंगे 5 स्टेशन Namo Bharat train update
Haryana Namo Bharat train: गुरुग्राम और दिल्ली के बीच परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के बीच 5 नए इंटरचेंज स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है। इस पहल से दोनों ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स को जोड़ने के साथ ही यात्रा को और सुविधाजनक और तेज़ बनाया जाएगा। साइबर सिटी में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, नमो भारत ट्रेन और रैपिड मेट्रो के लिए इंटरचेंज स्टेशन होगा। राजीव चौक पर मेट्रो और ISBT के साथ एक्सचेंज स्टेशन बनेगा। यहां से यात्री आसानी से ट्रेन और मेट्रो के बीच ट्रांसफर कर सकेंगे। हीरो होंडा चौक और खेड़की दौला में मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे। पचगांव और खेड़की दौला में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़े स्टेशन होंगे, जो KMP एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे। Namo Bharat train साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और पंचगांव में भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि यात्री अधिक सुगमता से यात्रा कर सकें। दिल्ली-जयपुर हाइवे (NH-48) के साथ साइबर सिटी में दाएं हाथ से ट्रेन का रूट निर्धारित किया गया है। राजीव चौक पर नए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के तहत स्टेशन बनेगा, जो पहले सेक्टर-17 में प्रस्तावित था। इस नए कनेक्टिविटी सिस्टम से यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक जल्द पहुँच सकेंगे। राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर जैसे प्रमुख स्थलों पर इंटरचेंज स्टेशन होने से सफर को आसान बनाया जाएगा।