home page

हरियाणा में सरकारी नौकरी करने वालों की नहीं खैर, अब ये काम किया तो जाएगी आपकी जॉब

 | 
attendance

हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए अब ऐसे नियम लागू कर दिए हैं कि जो भी भाईसाहब दफ्तर में सिर्फ attendance लगाने आते थे और बाकी टाइम चाय-पानी में निकालते थे अब उनकी मौज ख़त्म। जी हां सरकार ने ठान लिया है कि अब कोई भी सरकारी कर्मचारी अगर ड्यूटी के टाइम मटरगश्ती (Timepass) करता पकड़ा गया या कामचोरी में लिप्त पाया गया तो उसे घर बैठा दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी की अब खैर नहीं

पहले सरकारी नौकरी का मतलब था- मस्त लाइफ, कोई टेंशन नहीं, पक्की सैलरी और आराम से 60 की उम्र तक सर्विस। लेकिन हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने इस पुराने कॉन्सेप्ट को फुली अपडेट (Fully Update) कर दिया है। अब सरकारी नौकरी में भी काम का प्रेसर (Pressure) होगा और जवाबदेही भी। वरना नौकरी गई समझो।

50 पार वालों की लगेगी क्लास

हरियाणा सरकार ने अब 50 साल से ऊपर के सरकारी कर्मचारियों के परफॉर्मेंस का पूरा हिसाब-किताब (Review) निकालने का फैसला किया है। अब कोई भी कर्मचारी अगर पिछले 10 सालों से सिर्फ attendance लगाकर टाइम पास कर रहा था तो उसकी नौकरी पर तलवार लटक सकती है। सरकार उनकी Annual Confidential Report (ACR) चेक करेगी और अगर रिपोर्ट खराब निकली तो बाय-बाय सरकारी नौकरी।

अब बहानेबाज़ी नहीं चलेगी

अब वो जमाना गया जब सरकारी कर्मचारी बोले- आज तबियत खराब थी कल से पक्का काम करूंगा। हरियाणा सरकार ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी (Zero Tolerance Policy) लागू कर दी है यानी कि अब कामचोरी (Work Avoidance) करने वालों की खैर नहीं। कोई भी भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त पाया गया या अपनी ड्यूटी को हल्के में लिया तो सरकारी दफ्तर से सीधा घर बैठा दिया जाएगा।

अपील करने का मौका

अगर किसी सरकारी कर्मचारी को जबरन सेवामुक्त (Forced Retirement) कर दिया जाता है और उसे लगता है कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है, तो उसके लिए सरकार ने एक अपीलेट कमेटी (Appellate Committee) बनाई है। मतलब ये कि नौकरी जाने के बाद 'मेरा क्या होगा' वाले भाई लोगों को भी एक आखिरी मौका मिलेगा अपना पक्ष रखने का। लेकिन ध्यान रहे, सरकारी नौकरी की गारंटी अब नहीं रही।