School Holidays: हरियाणा में भीषण गर्मी का दौर जारी है पूरे प्रदेश में मौसम विभाग में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है अभी 30 मई कोई राहत के आसार नहीं है, मौसम विभाग की ओर से 11 जिला महेंद्रगढ़ रेवाड़ी गुरुग्राम जो पलवल फरीदाबाद सिरसा हिसार भिवानी में चरखी दादरी में 23 में तक रेड अलर्ट कर दिया गया है.
सात जिलों में येल्लो अलर्ट जारी
पंचकुला अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र कैथल करनाल पानीपत में 23 तक येलो लाइट जारी कर दिया इसके अलावा जींद सोनीपत में 20 में 21 में को रिजल्ट 23 तक रेड अलर्ट जारी कर दिया है रोहतक में झज्जर में 20 को ऑरेंज व 23 में को रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए निदेशालय ने सभी डीसी को स्कूलों में छुट्टियों की पावर दे दी है इसके बाद 10 जिलों में 24 में तक पहले से पांच भी वह आठवीं तक की कक्षाओं की छुट्टियां घोषित कर दी है।
हिसार कुरुक्षेत्र सिरसा व nuh में आठवीं तक की आठवीं कक्षा तक जबकि करनाल कैथल में रेवाड़ी में पांचवी कक्षा तक 24 में तक छुट्टियां घोषित कर दी है। इसके अलावा चरखी दादरी में सभी कक्षाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है बाकी जिलों में आज फैसला लिया जाएगा.