Lic: भारत जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए कई स्कीम चलता रहता है जिसमें महिलाओं पुरुषों के अलावा senior citizen को भी इसका बहुत अधिक फायदा मिलता है Lic ने हाल ही में महिलाओं के लिए खास बीमा policy लागू की है जिसके बाद महिला इस Policy का लाभ उठा सकती है.
भारतीय जीवन बीमा योजना में Lic आधारशिला policy को लांच किया है इसके अंदर 8 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक की महिलाएं इसका लाभ उठा सकती है योजना में आप 10 साल से 20 साल के लिए invest कर सकते.
Lic aadharshila policy के तहत मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है और आप प्रतिदिन 58rs की बचत के अनुसार 1 साल में 21 हजार 918 रुपए जमा करेंगे, तो आप 20 साल में 439392 रुपए जमा कर पाएंगे इसके बाद अंत में आपको सात लाख 94 हजार रुपए का बंपर रिटर्न मिलेगा.
किन को मिलेगा लाभ
Lic aadharshila policy सिक्योरिटी और Saving दोनों ही महिया करता है स्क्रीन का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती है बस इसके लिए Aadhar Card की जरूरत पड़ेगी Lic का यह प्लान मृत्यु के बाद भी family को financial सहायता प्रदान करता है.
Lic आधारशिला पालिसी
Minimum सम एश्योर्ड 75000
Minimum सम मेजरड ₹30000
Policy टर्म 10 साल से लेकर 20 साल तक
Maturity की अधिकतम उम्र 70
Premium जमा करने की अवधि 10 साल से 20 साल