Haryana Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ के खुडाना गांव की पहाड़ियों पर बने मां चिल्लैया देवी मंदिर परिसर में तेंदुआ दिखाई देने से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है। बता दें कि खुडाना गांव की पहाड़ियों में करीब दो किलोमीटर की ऊंचाई पर मां चिल्लैया देवी का मंदिर है।
तेंदुए का पता उस समय चला जब मंदिर के पुजारी अशोक सुबह छह बजे मंदिर परिसर में पहुंचे और मंदिर परिसर से बत्तख को गायब पाया। सूचना के बाद वाइल्ड लाइफ टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर चरण सिंह के नेतृत्व में पवन, लोकेश और रवि की टीम पहुंची। पुजारी ने टीम को सीसीटीवी फुटेज दिखाई तो उसमें तेंदुआ रात 1:03 बजे एक बत्तख को मुंह में दबाकर मंदिर परिसर से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया।
पुजारी अशोक ने बताया कि मंदिर परिसर में आठ बत्तखें पाली गई थीं। इनमें से एक बत्तख एक सप्ताह पहले गायब हो गई तो उन्हें लगा कि कोई उसे ले गया होगा। लेकिन जब वह सोमवार सुबह छह बजे मंदिर परिसर में पहुंचे तो वहां से एक और बत्तख गायब मिली, तो शक होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें तेंदुआ नजर आया।