IPS Aashna Chaudhary: यूपीएससी परीक्षा पास करना बच्चों का खेल नहीं है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसी आईपीएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 2 बार असफलता हाथ लगने के बाद भी हार नहीं मानी। उन्होंने तीसरे प्रयास में शानदार रैंक हासिल की। आइए जानते हैं उनके बारे में…
IPS Aashna Chaudhary आशना चौधरी जीवन परिचय
आशना चौधरी ने साल 2022 में यूपीएससी क्लियर कर सफलता हासिल की थी। उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद से ही पोस्ट ग्रेजुएशन एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी। अपने पहले दो प्रयासों में में मिली असफलता से उन्होंने अपनी तैयारी में खामियों का पता लगाया। आशना चौधरी यूपी के हापुड़ जिले से हैं। उनके पिता सरकारी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
IPS Aashna Chaudhary ने कहां से पढ़ाई की है?
आशना चौधरी ने गाजियाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से शुरुआती शिक्षा ली। 12वीं कक्षा में उन्होंने ह्यूमैनिटीज विषय चुना। 2019 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ऑनर्स किया था।
IPS Aashna Chaudhary की रैंक
हर सार लाखों बच्चे यूपीएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बनाते हैं। आईपीएस आशना चौधरी ने अपनी मेहनत के बल पर 116वीं रैंक हासिल की थी। उन्हें इंस्टाग्राम पर 110 हजार यूजर्स फॉलो करते हैं।
आशना चौधरी ने कैसे की तैयारी?
आशना कहती हैं, “तनाव मुक्त रहते हुए छात्र पूरी मेहनत से तैयारी करें। परीक्षा के दौरान पढ़ाई का समय एक से दो घंटे ही अधिक रखें। एक बात को बार-बार न दोहराएं, कम बोलें और बात को स्पष्ट समझें। तर्क-वितर्क से बचें और पढ़ाई के दौरान सेहत का भी ध्यान रखें। आत्म विश्वास बनाए रखें और धैर्य कभी न खोएं।”