IAS Pooja: महाराष्ट्र की विवादित ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही। आईएएस पूजा के बाद उनकी मां भी मुश्किल में फंस गई है। पूणे ग्रामीण पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर के साथ 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूजा की मां के खिलाफ एक किसान को पिस्तौल से धमकाने का आरोप है।
एफआईआर पौड पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय किसान की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। किसान ने आरोप लगाया कि उसे मनोरमा खेडकर ने धमकाया था।
आर्म्स एक्ट के तहत लगाए गए आरोप
पौड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि एफआईआर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत दर्ज की गई है। मनोरम खेडकर पर आर्म्स एक्ट के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।
मनोरमा का पिस्तौल लहराते वीडियो वायरल
दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मनोरमा पिस्तौल लहराते हुए किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही हैं। यह मामला पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है जहां पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने जमीन खरीदी है। बता दें कि पूजा खेडकर के पिता भी रिटायर्ड अफसर हैं और वह राजनीति में अपना हाथ आजमा चुके हैं।