हरियाणवी स्टेज डांस का हर कोई दीवाना है। स्टेज डांस में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर आता है। इन दिनों रागिनी कार्यक्रम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋतु जांगड़ा धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
मंगलवार, 9 जुलाई को यूट्यूब पर ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने रितु का एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर दिल में गुदगुदी होने लगती है। वैसे, यह कार्यक्रम 2018 का है। जिस स्टेज पर रितु परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से यह पता चलता है। मंच पर रितु के साथ एक और हसीना है। लेकिन हर किसी की नजर रितु पर ही टिकी है। उन्होंने राज मवार के गाने ‘लक सकुता’ पर गजब का डांस किया है।
करीब तीन मिनट के वीडियो में रितु जांगड़ वीराज बंधू के म्यूजिक पर लगातार धमाल मचाती हैं। वीडियो की शुरुआत में तो दोनों हसीनाएं स्टेज पर हल्के-फुल्के अंदाज में डांस शुरू करती हैं, लेकिन जैसे ही ‘हाय रे तेरा लक कसुता’ लाइन आती है, दोनों की फुर्ती देखने लायक होती है। हमें यकीन है कि आपको भी यह डांस वीडियो बहुत पसंद आने वाला है।