Haryanvi Dance Video: हरियाणवीं डांस को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है। सपना चौधरी हो या फिर मुस्कान बेबी स्टेज पर सभी डांसर अपने लटको- झटकों से हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। वहीं अब इस लिस्ट में हरियाणा की एक और बेहतरीन डांसर का नाम जुड़ गया है। वो है छाया चौधरी। यदि आपने उनका अब तक कोई डांस वीडियो नहीं देखा है तो अब देख लीजिए।
पीले सूट में सजी छाया यहां गाने के मुताबिक, सजधज कर पहुंची हैं। काला सुरमा, बिंदी और लाल लिस्पस्टिक से सजी छाया खूबसूरत तो लग ही रही हैं, उनके डांस में भी मजा जरूर है। हां, एक अच्छी बात यह है कि उनके इशारे बड़े कमाल के हैं, जिस पर दर्शकों का सबसे अधिक शोर सुनने को मिल रहा है।
छाया चौधरी के धमाकेदार डांस का ये वीडियो यूट्यूब पर ‘सोनोटेक रागनी’ चैनल ने पांच दिन पहले ही शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इसे करीब 3 हजार व्यूज मिले हैं। वह एक बड़े से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। छाया यहां मशहूर हरियाणवी गाने ‘सुरमा काला’ पर ठुमके लगा रही हैं। बता दें कि हरजीत दीवाना ने इस बेहतरीन ‘सुरमा काला’ गाने को गाया है। इस गीत के बोल शिव कुमार ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक जीआर पानीपत ने कम्पोज किया है।