Haryana Old Age Pension: हरियाणा कैबिनेट की एक अहम बैठक आज चंडीगढ़ में हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे। बैठक में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
कर्मचारियों की रिटायरमेंट पर बड़ा फैसला संभव
सीएम की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु हरियाणा सरकार 58 से 60 साल कर सकती है, हालांकि पिछली कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई निर्णय सरकार नहीं ले पाई थी।
वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि संभव
बता दें कि बीते दिनों सीएम वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि किए जाने के संकेत दे चुके हैं। ऐसे में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है कि सरकार इसमें भी वृद्धि कर सकती है और कैबिनेट की होने वाली बैठक में इस पर भी कोई फैसला हो सकता है।
मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा
इसके अलावा इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है, जानकारी के मुताबिक हालांकि सरकार इस महीने के अंत या अगस्त महीने में भी मानसून सत्र बुला सकती है।