Haryana News: हर तरफ से महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि अमूल ने हरियाणा समेत देशभर में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। उसके बाद अब वीटा ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दामों में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती गर्मी को वजह बताया जा रहा है।
वीटा ने बढ़ाए दूध के दाम
आपको बता दें कि अमूल के अलावा हरियाणा में वीटा ब्रांड का दूध भी काफी पसंद किया जाता है। वीटा के एक अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और समय की मांग को देखते हुए दूध के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाने का फैसला किया गया है।
इसके अलावा किसानों से मिलने वाले दूध के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले किसानों को 730 रुपये प्रति किलो फैट का दाम दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 760 रुपये कर दिया गया है। इसका सीधा असर दूध के दामों पर देखने को मिलेगा। हालांकि लस्सी, दही और फ्लेवर्ड मिल्क के दाम पहले जैसे ही रहेंगे।
अब ये होंगे नए दाम अंबाला वीटा मिल्क प्लांट के सीईओ सरबजीत सिंह ने बताया कि फुल फैट क्रीम दूध के दाम 66 से बढ़कर 68 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसके अलावा 4.5 फैट दूध के दाम 60 रुपए से बढ़कर 62 रुपए हो गए हैं। 3 फैट टोंड दूध 54 से बढ़कर 56 और डीटीएन 1.5 फैट दूध 48 से बढ़कर 50 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं देसी गाय का दूध पुराने रेट यानी 60 रुपए प्रति लीटर पर ही मिलेगा।