Haryana News: हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं। अब आचार संहिता हटने के बाद यमुनानगर में विकास होगा। आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट रुक गए थे, जो अभी तक अधूरे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि 4 जून से काम करने के लिए एजेंसियां आवंटित कर दी जाएंगी और रुके हुए काम फिर से शुरू हो जाएंगे।
ये प्रोजेक्ट होंगे शुरू
विभिन्न विकास प्रोजेक्ट में ओपन एयर थियेटर, दिव्य नगर योजना के तहत तीन सड़कों का सौंदर्यीकरण, घर-घर कूड़ा उठान और निस्तारण, 35 नई स्वीकृत कॉलोनियों में पेयजल के लिए ट्यूबवेल लगाना शामिल हैं। चुनाव आचार संहिता के कारण 100 करोड़ से अधिक के सरकारी प्रोजेक्ट बाधित हुए हैं। वहीं, केंद्र के अधिकांश सरकारी प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं।
टेंडर रिकॉल
4 जून के बाद कई प्रोजेक्ट के टेंडर रिकॉल किए जाएंगे, साथ ही एजेंसियों को काम भी आवंटित किए जाएंगे। इनमें गलियों और नालियों के निर्माण समेत कुछ बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। एजेंसियों से ये काम पहले नहीं मिलने के कारण तीन बार टेंडर रिकॉल करने पड़े।
ट्विन सिटी में प्रोजेक्ट कार्य
ट्विन सिटी में ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम बनाने की योजना है। सरकार की ओर से योजना स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण अभी टेंडर नहीं हो पाए हैं। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 46 करोड़ रुपए आएगी। इसमें पचास प्रतिशत राशि यानि 23 करोड़ रुपए नगर निगम देगा और 23 करोड़ रुपए सरकार से मिलेंगे। यमुनानगर सेक्टर-17 में चार एकड़ में पांच कनाल में इसका निर्माण होगा। इसमें पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। सेक्टर-17 में बनने वाले ओपन एरिया थियेटर व ऑडिटोरियम का डिजाइन तैयार कर लिया गया है।