Haryana News: सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिले के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
विद्यार्थियों व उनके परिजनों को किसी भी सीएचसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों के प्रधानों को पत्र जारी किया गया है. 16 से 28 मई तक निर्धारित क्षेत्र के स्कूलों के अनुसार शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इसकी जिम्मेवारी विद्यालय प्रधान को दी गयी है.
तय शेड्यूल के मुताबिक अगर किसी स्कूल के छात्र आधार अपडेट में छूट गए हैं तो समय बढ़ाया जा सकता है. यह फैसला इसलिए भी लिया गया है ताकि छात्रों को UIDAI में अपडेट होने में कोई दिक्कत न हो.
तय शेड्यूल के मुताबिक अगर किसी स्कूल के छात्र आधार अपडेट में छूट गए हैं तो समय बढ़ाया जा सकता है. यह फैसला इसलिए भी लिया गया है ताकि छात्रों को UIDAI में अपडेट होने में कोई दिक्कत न हो.
सरकारी स्कूलों में पांच से सात साल की उम्र के विद्यार्थियों को अधिक परेशानी होती है क्योंकि अक्सर उनका आधार कार्ड पहले नहीं बना होता है.
इस कारण उनकी आईडी अपडेट नहीं हो पाई है। आईडी अपडेट करते समय आधार नंबर मांगा जाता है। नंबर न होने के कारण आईडी जनरेट नहीं हो पा रही है और न ही छात्र का डाटा अपडेट हो पा रहा है। ऐसे में जब तक छात्र की आईडी और आधार अपडेट नहीं हो जाता, वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकता। इसी वजह से स्कूलों में छात्रों की आईडी अपडेट करने के लिए बेस कैंप शुरू किए गए हैं।
ये तय हुआ शेड्यूल
जीएसएसएस मंगलपुर-20 से 23 मई
जीएसएसएस शुभरी-20 से 23 मई
जीएसएसएस घीड़-20 से 23 मई
जीएसएसएस मोहिनुद्दीनपुर-20 से 23 मई
जीएसएसएस संगोहा-20 से 23 मई
जीएसएसएस काछवा, 20 से 23 मई
जीएसएसएस उचाना-20 से 23 मई
जीएसएसएस शेखपुरा सोहाना-20 से 23 मई
जीजीएसएसएस प्रेमनगर-20 से 23 मई
जीएसएसएस कुंजपुरा-20 से 23 मई
जीएसएसएस मॉडल टाउन-20 से 23 मई
जीएसएसएस बयाना-20 से 23 मई
जीएसएसएस डबकोली कलां-20 से 23 मई
जीएसएसएस नगला रोड़ान-20 से 23 मई
जीएसएसएस खानपुरा-20 से 23 मई
जीएसएसएस गढ़ी जाटान-20 से 23 मई
जीजीएसएसएस इंद्री-20 से 23 मई
जीएसएसएस इंद्री बैज-20 से 23 मई
जीएचएस उडाना-20 से 23 मई
जीएसएसएस खेड़ी मानसिंह-20 से 23 मई
जीएसएसएस बीबीपुर जाटान-20 से 23 मई
जीएचएस मुरादगढ़-20 से 23 मई
जीएसएसएस पथेरा-20 से 23 मई
जीएचएस भौजी खालसा-20 से 23 मई
जीएसएसएस भादसों-20 से 23 मई
जीएसएसएस कालरी जागीर-20 से 23 मई
जीएसएसएस गढ़ी बीरबल-20 से 23 मई
जीएसएसएस कलसौरा-20 से 23 मई
जीएसएसएस हन्नौरी-20 से 23 मई
जीएसएसएस चौचड़ा-20 से 23 मई
जीएसएसएस जलमाना-20 से 23 मई
जीएसएसएस अरदाना-20 से 23 मई
जीएसएसएस एक्सटर्नल-24 से 28 मई
जीएसएसएस बल्ला-24 से 28 मई
जीएसएसएस गोली-24 से 28 मई
जीएसएसएस खेड़ी शरफअली-24 से 28 मई
जीएसएसएस पाधा-24 से 28 मई
जीएसएसएस राहड़ा-24 से 28 मई
जीएसएसएस उपलाना-24 से 28 मई
जीएसएसएस फफड़ाना-24 से 28 मई
जीएसएसएस जीटी पोपरा-24 से 28 मई
विद्यालय प्रधान को दिये गये निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने बताया कि विभाग ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आधार अपडेट के निर्देश जारी कर दिए हैं। शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. आधार अपडेट कार्य में यदि कोई समस्या आएगी तो उसका समाधान किया जाएगा।