Haryana News: हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। किसान आंदोलन के कारण रद्द हुईं कई यात्री ट्रेनें फिर से पटरी पर लौट आई हैं। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा के साथ ही इनका टाइम टेबल और शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर के पास किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. उस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को वाया रोहतक, जींद, जाखल रूट से संचालित किया जा रहा है। ऐसे में इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने के कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था, लेकिन अब किसान आंदोलन खत्म होने के बाद सभी डायवर्ट ट्रेनें अपने निर्धारित रूट पर चलने लगी हैं. ऐसे में रद्द की गई यात्री ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया गया है.
ये रहेगा time table
ट्रेन संख्या 04456, जींद-दिल्ली पैसेंजर के संचालन को हरी झंडी मिल गई है. यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे जींद से रवाना होगी और शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इसके अलावा जाखल से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04432 आज सुबह 04.25 बजे जाखल से रवाना हुई और 09.50 बजे दिल्ली पहुंची।
ट्रेन संख्या 04487, हांसी-रोहतक ट्रेन सेवा और रोहतक से वाया पानीपत जाने वाली ट्रेन संख्या 04995 भी पटरी पर लौट आई है।
रोहतक से पानीपत के लिए पैसेंजर ट्रेन 04983 के संचालन को फिर से हरी झंडी दे दी गई है. यह ट्रेन सुबह 11.55 बजे रोहतक से रवाना होती है और दोपहर 2 बजे पानीपत पहुंचती है।
वहीं, ट्रेन संख्या 04988, जो दोपहर 03.50 बजे जींद से दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है, भी आज बहाल होने की संभावना है।
स्टेशन अधीक्षक का बयान
रोहतक स्टेशन अधीक्षक डीके मिश्रा ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-जींद रूट पर ट्रेनों का दबाव बढ़ गया है। इसके चलते कई यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब इन सभी ट्रेनों के परिचालन को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरी झंडी दिखाई जा रही है. इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को निश्चित तौर पर राहत मिलेगी.