Haryana INLD BSP: हरियाणा में इनेलो और बीएसपी के बीच गठबंधन हो गया है। इसका औपचारिक ऐलान आज कर दिया गया है। आज मोहाली में आयोजित इनेलो और बीएसपी की सांझी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 53 सीटों पर इनेलो लड़ेगी जबकि 37 सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार होंगे। वहीं बसपा इनेलो गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा अभय चौटाला होंगे।
इसके अलावा अभय सिंह चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर बुढापा पेंशन को 7500 रुपये किया जाएगा।
चंडीगढ़ – इनेलो बसपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इनैलो और बसपा का विधानसभा चुनाव को लेकर समझौता हुआ- अभय चौटाला
इनैलो-बसपा ने किया गठबंधन हुआ – अभय चौटाला
37 सीटों पर बीएसपी लड़ेगी चुनाव
53 सीटों पर इनेलो लड़ेगी चुनाव
जीतने पर अभय चौटाला होंगे मुख्यमंत्री
बीएसपी के साथ हमारा गठबंधन हुआ – अभय चौटाला
आज इनैलोऔर बसपा का राजनीतिक समझौता हुआ – अभय चौटाला
यह गठबंधन स्वार्थ का नहीं लोगों की भावनाओं का है अभय चौटाला
गरीब लोगों को अधिकार मिले इसलिए गठबंधन किया अभय चौटाला
काशीराम और देवीलाल ने मिलकर के काम किया – अभय चौटाला
आज लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है – अभय चौटाला
बुढ़ापा पेंशन हम ₹7500 महीना देंगे – अभय चौटाला
हर घर में हम रोजगार देंगे, किसी को मैं उसे नहीं होने देंगे – अभय चौटाला
हर घर को बिजली और पानी फ्री दिया जाएगा – अभय चौटाला
बिजली बिल सिर्फ ₹500 आए, ऐसा सिस्टम करेंगे – अभय चौटाला