Haryana : हरियाणा कांग्रेस में इन 66 नामों पर बनीं सहमति, आज पहली लिस्ट होगी जारी,24 सीटों पर फंसा पेंच

Haryana Congress Candidate List

Haryana Congress Candidate List: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है। इसकी पुष्टि प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया कर चुके हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अब तक 66 नामों पर सहमति बन चुकी है। लेकिन जिन 24 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है उनपर चर्चा के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी में दीपक बाबरिया, कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री समेत कई बड़े नेताओं को रखा गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यह कमेटी पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा और सांसद रणदीप सुरजेवाला से वन-टू-वन बात करेगी। इसके बाद इन 24 टिकटों पर फैसला होगा। वहीं, रेसलर विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर भी स्थिति क्लियर होगी। कांग्रेस से विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने की चर्चा है।

इसलिए सैलजा-सुरजेवाला पर नहीं हो पाया फैसला

मीटिंग में जिन 2 सीटों पर आज फैसला नहीं हो पाया, वे रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा की हैं। मीटिंग में इन दोनों सीटों के प्रस्ताव रखे गए, चर्चा भी हुई। सुरजेवाला का कैथल सीट से नाम चर्चा में है। वहीं, सैलजा ने अभी किसी सीट पर दावेदारी नहीं जताई है। हालांकि, चुनाव लड़ने की सूरत में वह अंबाला की मुलाना और सिरसा की कालांवाली रिजर्व सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं।

अभी तक के मंथन में पार्टी ने तय किया है कि पार्टी के सभी 28 विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा जाए। इसके अलावा लिस्ट में 7 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का भी नाम शामिल है।

इनकी टिकट तय मानी जा रही

टिकटों को लेकर अभी तक हुए मंथन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डॉ. रघुवीर सिंह कादियान या उनके परिवार से सदस्य, जगबीर मलिक या उनके परिवार से सदस्य, भारत भूषण बतरा, गीता भुक्कल, आफताब अहमद, मोहम्मद इलियास, मामन खान, शैली चौधरी, मेवा सिंह, बीएल सैनी, शमशेर सिंह गोगी, अमित सिहाग, शीश पाल, राजेंद्र, कुलदीप वत्स, चिरंजीव राव, बलबीर सिंह, इंदूराज नरवाल, नीरज शर्मा, जयवीर वाल्मीकि, सुभाष गांगोली, सुरेंद्र पंवार या उनके परिवार से सदस्य, प्रदीप चौधरी, रेणू बाला, शकुंतला खटक को भी टिकट दी जा सकती है।

जिन अन्य को उम्मीदवार बनाया जा सकता है, उनमें उदयभान, अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, रामकरण काला, धर्मपाल गोंदर, चंद्रप्रकाश, करण सिंह दलाल या उनके परिवार के सदस्य, शारदा राठौर, भीमसेन मेहता शामिल हैं।

दो विधायकों की टिकटों पर फंस चुका पेंच

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह और समालखा से विधायक धर्म सिंह छौक्कर के टिकट पर पेंच फंसा हुआ है। बाबरिया दोनों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है, जबकि हुड्‌डा दोनों की पैरवी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि राव दान सिंह ने बेटे अक्षत राव का नाम टिकट के लिए सामने रखा है, लेकिन फीडबैक के बाद प्रभारी उनके पक्ष में भी नहीं है।

वहीं सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी टिकट मिल सकती है। अभी वह ED के केस में जेल में बंद हैं। पंवार न लड़े तो फिर उनके बेटे या बहू भी उम्मीदवार हो सकती हैं।वहीं दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान कांग्रेस से टिकट चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी। उन्होंने कहा कि अगर नहीं देगी तो वे चुनाव तो लड़ेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *