Up की CM Yogi आदित्य सरकार ने होली से पहले उज्जवल Gas cylinder योजना के लिए भारतीय महिलाओं को खुशखबरी दी है. cm योगी बीते दिनों इस योजना के तहत दो एलपीजी Gas सिलेंडर फ्री देने की बात कही है.
UP कि BJP में यह चुनावी घोषणा थी और अब इसकी शुरुआत होली से होगी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इसका लाभ किस किस महिलाओं को मिलेगा और कैसे मिलेगा.
Yojana के तहत बस महिलाएं ही इसके लिए आवेदन कर सकती है और उनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य LPG connection नहीं होना चाहिए.
निम्नलिखित श्रेणियां में से किसी से संबंध वयस्क महिला अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति प्रधानमंत्री आवास Yojana आई पिछड़ा वर्ग आए और पूर्व चाय बागान जनजाति वनवासी द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग इस योजना के तहत शामिल है.
कौन से दस्तावेज चाहिए
- अपने ग्राहक को जानिए उज्जवल कनेक्शन के लिए एक kyc अनिवार्य है.
- अभी तक vootar id के रूप में आवेदक का aadhar card और पत्रिका प्रमाण पत्र यदि आवेदक इस पते पर निवास कर रहा है तो उसी का adress होना चाहिए.
- जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उसे राज्य की ओर से Ration Card होना चाहिए.
- दस्तावेज में दिखाई देने वाले विद्यार्थी और परिवार के व्यस्त सदस्यों के Aadhar Card.
- बैंक खाते की IFSC कोड नंबर.