गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूलों में रौनक लौटने लगी है। लेकिन स्कूल के खुलते ही बच्चों का शौर सुनाई देता है। बच्चों के मस्ती के वीडियो भी वायरल होते हैं। लेकिन इन दिनों स्कूल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है।
ये वीडियो एक प्राइवेट स्कूल का है जहां महिला प्रिंसिपल और प्रबंधन विद्यायक के दफ्तर में रंगरलियां मनाते दिख रहे है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रबंधक ने वीडियो को पुराना बताते हुए एडिट कर वायरल करने का आरोप लगाय है। प्रबंधक क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कंप्यूटर टीचर भी
मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल का है। बताया जाता है कि इलाके के एक गांव का 49 वर्षीय प्रबंधक ने अपने गांव में एक कान्वेंट स्कूल खोल रखा है। स्कूल में बच्चो की भी काफी संख्या है। रविवार को अचानक प्रबंधक और उसके कान्वेंट स्कूल की महिला प्रिंसिपल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रबंधक महिला प्रिंसिपल के साथ स्कूल के ही ऑफिस में मौजूद है। दीवारों पर देश के महापुरुषों की तस्वीरें लगी हैं। वहां रखी आलमारी और मेज-कुर्सी बता रही हैं कि कमरा स्कूल का ही ऑफिस है।
मेज पर रखे मोबाइल या स्पाई कैमरे से दोनों के प्रेमालाप को रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो किसने रिकार्ड किया यह पता नहीं चल पाया है। चर्चा है कि प्रबंधक ने ही इसे रिकॉर्ड किया है। ऑफिस भी प्रबंधक का ही है। अगर प्रबंधक ने रिकॉर्ड किया है तो क्यों? वीडियो फरवरी का भी बताया जा रहा है।
रविवार को अचानक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने लगा। स्कूल के प्रबंधक से वीडियो के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो पुराना है। विरोधी लोग एडिट करके बनाए हैं। मुझे बदनाम करने लिए यह साजिश की गई है।