Unemployment Allowance: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। अगस्त महीने से अब 12वीं पास युवाओं को 1200 रुपये का भत्ता दिया जाएगा। इससे पहले 900 रुपये दिया जाता है। वहीं ग्रेजुएट को 1500 की बजाय 2 हजार रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार की बजाय 3500 रुपये की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में दी जाएगी।
दरअसल, इस बेरोजगारी भत्ते का लाभ वो ही बेरोजगार युवा उठा पाएंगे। जिन्होंने खुद को हरियाणा सरकार की सक्षम युवा योजना के तहत रजिस्टर्ड कराया है। सीएम ने कहा कि इससे प्रदेश के 2.61 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। सीएम ने पंचकूला में इस घोषणा का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने कार्यक्रम के दौरान सरकार की मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 12वीं में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों छात्रों को 1.11- 1.11 लाख रुपये के चेक भी दिए। इसके अलावा सीएम ने ड्रोन दीदी योजना (Namo Drone Didi Yojana), कांट्रैक्टर सक्षम युवा योजना और आईटी सक्षम युवा योजना का भी लोकार्पण किया।