Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो, जजपा और हलोपा को बीजेपी की बी टीम बताया है। उन्होंने कहा कि सिरसा में तीन दलों कीजुगलबंदी सार्वजनिक हो चुकी है। यह तीनों दल मिलकर बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के विरोध और भाजपा को जिताने के इरादे से इन तीनों राजनीतिक दलों ने अपने टिकटों का बंटवारा किया है और अब नामांकन वापस लेने का ड्रामा कर रहे हैं।
खबरों की मानें, तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये भी कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल कितनी भी साजिशें रच लें, हरियाणा की 36 बिरादरी कांग्रेस को बहुमत से सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस प्रदेश में सत्ता हासिल करने जा रही है।