Agniveer Physical Test: अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए 20 अगस्त से 28 अगस्त 2024 के बीच शारीरिक दक्षता एवं मापदंड परीक्षा का (Physical efficiency and criteria test) होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वह समय से हिसार के सेना भर्ती कार्यालय में आ सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, कार्यालय हिसार की ओर से अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए है। जिसमें कहा गया है कि वह शारीरिक दक्षता एवं मापदंड की परीक्षा 20 अगस्त से 28 अगस्त 2024 के बीच होगी। ऐसे में उम्मीदवारों को दिए गए समय के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय हिसार में आना होगा। कहा जा रहा है कि समय से न पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार समय के हिसाब से कार्यालय पहुंचे और अपने टेस्ट दें।
उम्मीदवारों को ये लेकर आने हैं डाक्यूमेंट्स
-10वीं और 12वीं की मार्कशीट
-आधार कार्ड
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाणपत्र
-एनसीसी सर्टिफिकेट
-खेल प्रमाणपत्र