MLA Gurpreet Singh Gogi: विधायक की गोली लगने से मौत, लाइसेसी रिवाल्वर से लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
MLA Gurpreet Singh Gogi: पंजाब के लुधियाना वेस्ट से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है. मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है. गोली कब कैसे क्यों चली इसकी अभी जानकारी नहीं है. गोली लगने के बाद गोगी के परिवार वालों ने उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कवराया. लेकिन शुक्रवार रात 12 बजे के लगभग उनको मृत घोषित कर दिया गया.
जिले के आप अध्यक्ष शरनपाल सिंह मक्कर ने भी गोगी की मौत की पुष्टि की है. जिले के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि गोगी को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद वह खुद हॉस्पिटल पहुंचे थे.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि क्या गोगी ने सुसाइड किया है या फिर गलती से गोली चलने से उनकी मौत हुई है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रिवाल्वर साफ करते समय गलती से गोली चल गई और इस कारण गोगी की मौत हो गई.
गोगी 2022 में आप में शामिल हुए थे और लुधियाना वेस्ट से दो बार के विधायक रहे भरत भूषण आशू को हराया था. गोगी की पत्नी सुखचैन कौर गोगी भी राजनीति में हैं और उन्होंने पिछले दिनों नगर निगम का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि रात को ही उन्हें तैनात सुरक्षाकर्मियों ने डीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लुधियाना के संयुक्त आयुक्त जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा कि विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है और फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
नामांकन के लिए स्कूटर पर पहुंचकर चर्चा में आए थे
अगस्त 2024 में गोगी ने देरी का आरोप लगाते हुए बुड्ढा नाला पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास तोड़ दिया था। उन्होंने मई 2022 में शिलान्यास किया था। 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान गोगी अपनी पत्नी के साथ अपनी मां परवीन बस्सी की उपहार में दिए गए स्कूटर पर नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे। वह स्कूटर को अपना लकी मस्कट मानते थे। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हर बार जब वह चुनाव लड़ते थे, तो उसी स्कूटर पर नामांकन दाखिल करने जाते थे।