हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा उलटफेर, 8 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट
Haryana: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया है। इस बार 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें कई अहम पदों पर नियुक्ति की गई है। गृह विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार, इन अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों को निर्धारित किया गया है।
8 आईपीएस अधिकारियों की सूची
डॉ. अर्शदीप सिंह चावला--डायरेक्टर, हरियाणा पुलिस एकेडमी, मधुबन, करनाल
कृष्ण कुमार--एडीजीपी, रोहतक
अमिताभ सिंह ढिल्लों--डायरेक्टर, हरियाणा स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो
सौरभ सिंह--एडीजीपी, CPT&R भोंडसी
सिबाश कबिराज--आईजीपी, अंबाला रेंज
सतिंदर कुमार गुप्ता--कमिश्नर, फरीदाबाद
गौरव--डीसीपी, ईस्ट गुरुग्राम
मयंक गुप्ता--एसपी, रेवाड़ी
पहले के बड़े तबादले
इससे पहले, हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग के 82 डीएसपी अधिकारियों के तबादले किए थे। इसके बाद, 47 एचसीएस अफसरों के भी तबादले किए गए थे। इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य प्रशासन में सुधार लाना और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के तहत काम करने का अवसर देना था।