home page

Khatu Shayam Special Train: हरियाणा में रेलवे यात्रियों को नए साल पर बड़ा तोहफा, फिर शरू होगी रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा, यह रहेगा शेडूअल

नए साल पर रेलयात्रियों भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल (New Year) ने बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। रेलवे द्वारा रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 
 | 
https://www.rewarilive.in/latest-news/khatu-shayam-special-train-big-gift-to-railway-passengers/cid15979659.htm

Haryana To Khatu Shayam Special Train: हरियाणा में रेलवे यात्रियों को नए साल पर बड़ा तोहफा मिला है।  बता दे की नए साल पर रेलयात्रियों भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल (New Year) ने बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। रेलवे द्वारा रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

 

रेलवे अधिकारी के अनुसार पूरा शेडूअल 
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 जनवरी को (2 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी।

 

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 को (02 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

 

यह ट्रेन कुंड,काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउंडा, नीम का थाना व कांवट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।